बड़ागुढ़ा, (पवन शर्मा)- सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और आने वाले दिनों में धुंध पड़ने लगेगी । इस संबंध में वाहन चालकों का कहना है कि समय रहते संबंधित विभाग सड़क किनारे उगी अनावश्यक कंटीली झाड़ियों की कटाई-छटाई करवा रास्ते दुरुस्त करने में पहल करे ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न आए। बड़ागुढ़ा क्षेत्र में भी विभिन्न गांवों में लिंक रोड पर अनावश्यक कंटीली झाड़ियों से उबड़-खाबड़ सड़कों के वर्म अटे पड़े हैं जिससे वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कत आती है।इसी कड़ी में रोड़ी – कालांवाली संपर्क मार्ग पर दोनों ओर उगी अनावश्यक कंटीली झाड़ियों से वाहन चालकों को एक दूसरे वाहन को साइड देते समय आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है वहीं खासकर गर्मी के मौसम तो यहां तक कि कई बार वाहनों के टायर पंचर भी हो जाते हैं।वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग पर ड्राइविंग करते समय उन्हें दोनों तरफ से दिखाई न देने के कारण दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। उन्होंने बताया कि सड़क पर बने गहरे गड्ढे और कंटीली झाड़ियों के कारण इससे पहले भी कई दुर्घटनाओं में जान-माल का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, पैदल चलने वालों और दो पहिया वाहनों के लिए कांटों के कारण सड़क पर उतरना मुश्किल है। बस कंडक्टर काला सिंह, ड्राइवर अमरीक सिंह, जग्गी सिंह, रूप सिंह, जगराज सिंह, मक्खन सिंह, सरदूल सिंह आदि ने मांग की है कि सड़क किनारे कुछ जगहों पर लटके टहने और गिरे हुए वृक्षों को एक साइड हटाने और सड़क किनारे खड़ी कंटीली झाड़ियों की कटाई छंटाई कर दोनों ओर वर्मो को खाली करवाया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।