पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले के लेकर भूखहड़ताल तीसरे दिन में दाखिल

जालंधर, डा. अंबेडकर विचार मंच के सदस्यों पंजाब में हुए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले के कथित दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अंबेडकर चौक जालंधर में शुरु की गई श्रंखला बद्द भूख हड़ताल आज तीसरे दिन में दाखिल हो गई। यह भूख हड़ताल लड़ी बार प्रोग्राम के तहत 5 दिसंबर तक चलेगी। आज डा.अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष श्री राजन अंगुराल के दिशा निर्देशन श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की तरफ से प्रदेश महामंत्री आशू सांपला की अध्यक्षता में भूख हड़ताल में बैठे जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी मनजीत लाल, जिला देहाती के अध्यक्ष वरिंदर सिंह डिंगरिया, अजय बद्धन, जिला सचिव वीरपाल कैले, व संजीव कुमार व जय भीम यूथ क्लब जालंधर के अध्यक्ष अरुण कुमार,आकाश सांपला, मानव सांपला, राजन सांपला व अजय सांपला शामिल है। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की तरफ से प्रदेश महामंत्री आशू सांपला व जय भीम यूथ क्लब जालंधर के अध्यक्ष अरुण कुमार ने पंजाब की कांग्रेस सरकार से मांग की कि कांग्रेसी मंत्री साधू सिंह धर्मशोत के खिलाफ पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले के संबंध में सीबीआई जांच करवाई जाए तथा जांच के दौरान उनको उनके पद से बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि दलित हित्तों व स्कालरशिप घोटाले में पंजाब सरकार केे मंत्री धर्मशोत ने दलितो के हको डाका डालते हुए स्कालरशिप में करोड़ों रुपए का गबन कर दिया। पर पंजाब सरकार द्वारा मंत्री धर्मसोत को क्लीन चिट दे दी गई जिससे शर्मनाक काम कोई नही हो सकता। श्री राजन अंगुराल ने कहा कि मंच की ओर से 5 दिसंबर 2020 तक निरंतर सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक शांतिमय तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन विभिन्न संस्थाओ के सहयोग से कम से कम 5 व्यक्ति भूख हड़ताल पर बैठेंगे,पर सहयोग संस्थाओं का सहयोग देख कर लगता है कि भूख हड़तालियों की संख्या बढ़ सकती है, यदि सरकार अब भी न चेती तो यह भूख हड़ताल सरकार की जड़े हिला देगी । शाम को धरने पर बैठों को जय माँ चिंतपुर्णी सेवा संघ व डा.अंबेडकर ब्लड डोनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जूस पिला कर उनकी भूख हड़ताल खुलवाई। अगामी दिनों में कई सदस्यों ने इस मुहिम में जुडऩे का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *