बड़ागुढ़ा, (पवन शर्मा)- क्षेत्र के गांव देसू खुर्द स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहिब शहीदां में प्रति माह दसवीं वाले दिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें आसपास गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।इस कड़ी में रविवार, दसवीं वाले दिन दशहरे के पावन पर्व पर धार्मिक गुरमति समागम का आयोजन किया गया यह जानकारी देते हुए। मुख्य सेवादार बाबा कुन्दन सिंह व बाबा मेजर सिंह (संप्रदाय बुंगा मस्तुआना साहिब , गुरुकांशी दमदमा साहिब तलवंडी साबो) ने बताया कि समूह इलाका निवासियों के सहयोग से रविवार को दसवीं व दशहरा पर्व बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब में सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब व श्री सहिज पाठों के भोग पाए उपरांत इलाके की सुख-समृद्धि के लिए अरदास बेनती की गई। गुरमति समागम दौरान कथावाचक कथा व कीर्तन कर संगतों को निहाल किया।तत्पश्चात उपस्थित समूह संगतों के लिए गुरु जी का लंगर अटुट ग्रहण किया । आसपास गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारा साहिब में आयोजित धार्मिक समागम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।