नई दिल्ली, (रोजाना आजतक)-WhatsApp पर जल्द ही सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग (self-destructing)रिपो मेसेजिंग फीचर आने वाला है। वॉट्सऐप यूजर्स को लंबे समय से इस फीचर का इंतजार है। लेटेस्ट ऐंड्रॉयड बीटा ऐप में आए अपडेट से खुलासा हुआ है कि इस फीचर पर अभी भी काम चल रहा है लेकिन ऑफिशल लॉन्च से पहले इस फीचर को और बेहतर बनाया जा रहा है। WABetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप में यह फीचर Expiring messages नाम से आएगा। इससे पहले आए ऐंड्रॉयड अपडेट में इस फीचर को Delete messages के तौर पर देखा गया था। लेटेस्ट वर्ज़न 2.20.197.4 में यूजर्स Settings में Expiring messages को इनेबल कर सकते हैं। फीचर के जरिए यूजर्स सात दिनों के बाद चैट में ऑटो-डिलीट मेसेज फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।