नई दिल्ली, कहावत है कि जब इंसान को अपना भविष्य खतरे में लगता है, तो वह खुद को बचाने के लिए सबसे सुरक्षित उपाय ढूंढता है. शायद ऐसा ही आभास एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty) को भी हो गया है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) के पिता केके सिंह ने मंगलवार को रिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. अब शायद इस केस में रिया पर शिकंजा कसना तय माना जा रहा है. तभी रिया केस में खुद को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife में प्रकाशित एक खबर के अनुसार रिया ने अपने केस के लिए देश के जाने-माने और महंगे वकील को हायर किया है. देश के मशहूर वकील सतीशमाने शिंदे रिया का केस संभाल रहे हैं. सतीश बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और संजय दत्त का केस भी हैंडल कर चुके हैं. सुशांत के पिता ने रिया पर सुशांत से धोखाधड़ी, परिवार से न मिलने के लिए फोर्स करना, परिवार की जानकारी के बिना ड्रिपेशन का इलाज कराना ,पैसे ऐंठना जैसे गंभीर इल्जाम लगाए हैं. सुशांत की मौत की जांच में नया मोड़ आ चुका है. जब से सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि रिया ने ही सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था. रिया के वकील सतीशमाने शिंदे को सलमान खान के 1998 के ब्लैकबक और संजय दत्त के 1993 के मुंबई ब्लास्ट केस के वकील रहे हैं. सलमान खान को ड्रिंक एंड ड्राइव केस में जमानत भी सतीश ने ही दिलाई थी. सतीश देश के जाने-माने और महंगे वकीलों में से एक हैं. 2010 के रिकॉर्ड के अनुसार सतीश की एक दिन की फीस 10 लाख रुपये है, उनकी उम्र 50 साल है, वह महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. गौरतलब है कि पालघर लिंचिग केस भी सतीश ही देख रहे हैं.