स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में वापस ली याचिका, अब अदालती नहीं राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस

नई दिल्ली, (रोजना आजतक)-राजस्थान में मचे सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) के बीच बागी विधायकों के मामले में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी कीयाचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होनी थी, लेकिन इससे पहले ही स्पीकर ने याचिका वापस ले ली है. स्पीकर की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कोर्ट में ये जानकारी दी. अब कांग्रेस राजस्थान में सियासत की लड़ाई अदालत में नहीं लड़ेगी, बल्कि अब राजनीतिक लड़ाई लड़ी जाएगी. सूत्रों का कहना है कि स्पीकर की सुप्रीम कोर्ट में जल्दबाजी में दाखिल की गई याचिका के कारण राजस्थान हाईकोर्ट को 1992 के खीटो होलहान जजमेंट का सहारा लेना पड़ा. होलहान जजमेंट एक नजीर बन गई है और हाईकोर्ट ने इसी को ध्यान में रखते हुए स्पीकर को 19 बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोक दिया. इसलिए अब स्पीकर ने याचिका वापस ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *