सिरसा ,11 सितंबर (पवन शर्मा)-जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त में चेकिंग के दौरान नाका बठिंडा चौक मंडी डबवाली क्षेत्र से ट्राला सवार दो लोगों को 800 ग्राम चूरा पोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान चंद्रपाल पुत्र सुरजीत सिंह निवासी रोड़ी कपूरा पंजाब व कुलविंदर सिंह उर्फ किंद्र पुत्र गुरदीप सिंह निवासी कबीर बस्ती मंडी डबवाली के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि शहर डबवाली थाना पुलिस के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम दौराने नाकाबंदी बठिंडा चौक मंडी में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पंजाब की तरफ से आ रहे ट्राले को शक के बिनाह पर रोक कर तलाशी लेने पर उक्त ट्राला सवार लोगों के कब्जे से 800 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान चुरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । .