66 केवी सब स्टेशन बबरीक चौक में दो नए फीडरों का विधायक रिंकू और डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने किया उद्घाटन

जालंधर, (विशाल)-66 केवी बिजली घर के फीडरों को 80 लाख रुपए की लागत से अपग्रेड किया गया है। 66 केवी सबस्टेशन में लगे दो नए फीडरों का उद्घाटन विधायक सुशील रिंकू और डिप्टी मेयर हरसिमरन जीत सिंह बंटी की ओर से किया गया। आसपास कॉलोनियों में लगने वाले बिजली कटों और कम वोल्टेज से लोगो को छुटकारा मिल जायेगी।सुशील रिंकू ने कहा कि लंबे समय से लोगों की मांग थी की
बिजली कटों से राहत दिलाई जाए और कम वोल्टेज आने से परेशानी हो रही है लोगों की समस्याओं को देखते हुए पावर कॉम के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया गया।जिन्होंने तुरंत 66 केवी बाबरिक चौक सब स्टेशन में दो नए फीडरों को अपग्रेड करके चालू कर दिया है। इससे इंडस्ट्री को भी काफी फायदा होगा। पहले बबरीक चौक वाले सब स्टेशन पर काफी लोड था। अब दो नए फीडरों के शुरू होने के बाद आसपास के फीडर कोट सदीक को भी राहत मिलेगी। दो फीडर शुरु होने से एक तो कट कम लगेगें और दूसरा वोल्टेज कम आने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।चीफ इंजीनियर जैनिंद दानिया ने कहा कि बबरीक चौक में लगे 66 केवी सब स्टेशन को पहले एक तरफ से ही सप्लाई दी जाती थी। दो फीडर शुरु होने के बाद अब 11 केवी पायनर स्पोटर्स और बस्ती शेख का लोड बबरीक चौक वाले 66 केवी सब स्टेशन पर डाल गिया गया है। घास मंडी और इंडस्ट्री राजा गार्डन वाला फीडर शुरु होने के बाद
आसपास की कॉलोनियों को भी राहत मिलेगी। दोनो फीडरों को बाइफरकेट करने में 80 लाख रुपए की लागत आई है।एक्सीयन दविंदर सिंह, एक्सीयन दर्शन सिंह, इंजीनियर योगेश कपूर, इंजीनियर नीरज पिपलानी, सब स्टेशन इंचार्ज एसएसई नानक राम आदि अधिकारी मौजूद थे।-इन कॉलोनियों को मिलेगी राहतग्रोवर कॉलोनी, दिलबाग नगह, दिलबाग नगर एक्सटेंशन, कोट सदीक, कांशी नगर, साई कालोनी, बीटी कॉलोनी, ग्रीन एवेन्यू, उजाला नगर, न्यू उजाला नगर, हरगोबिंद नगर, बस्ती शेख, घास मंडी, 120 फुट रोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *