मामला भ्रष्टाचार के मामले में फंसे विधायक रमन अरोड़ा का, मामले की जांच करें विजिलेंस के सामने अभी तक कुल 9 लोगों ने अपने 164 के बयान दे दिए हैं। सभी के बयान अदालत में कलमबद्ध हो गए। वहीं 45 से ज्यादा लोगों ने विजिलेंस में जाकर अपनी शिकायत दे दी है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस में जब गिरफ्तार किए गए मखीजा, सुखदेव से पूछताछ की तो पता चला कि शहर भर में 200 से ज्यादा इमारतों को नोटिस भेजे जा चुके थे। जिनमें से दर्जन भर ढाबे वाले भी शामिल हैं। उनमें से अभी तक पुलिस 45 लोगों को बुलाकर उनकी शिकायतें खुद ले चुकी है, जबकि कई लोगों ने अपने आप शिकायत दी है। शहर के कई बड़े उद्योगपति और व्यापारियों ने भी बिजनेस में बयान दिए हैं, जिनको लेकर जांच शुरू हो गई है। इस शिकायत में बताया गया है कि विधायक और उसके सहयोगियों ने धमका कर कर वसूली की है। विजिलेंस की टीम रमन को जेल से दोबारा लाकर पूछताछ कर सकती है।