सिरसा कालांवाली , 14 सितंबर(पवनशर्मा)- जिला के सदर थाना पुलिस ने महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए हाईवे पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस ने इस संबंध में चार युवकों को गिरफ्तार किया है । मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी संजय कुमार बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अजय पुत्र महेंद्र, अजय पुत्र जगसीर, भोलू पुत्र शोकरण व गग्गू पुत्र राजू निवासियान गांव खैरेकां के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र के गांव खैरेकां स्थित फ्लाई ओवर के पास हुई छिना-झपटी की वारदातों को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक एवम उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने विशेष निर्देश दिए थे । सदर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में तीन अपराधिक वारदातों को कबूल किया है । पकड़े गए आरोपियों ने बीती 11 सितंबर को डिंग मंडी निवासी विनोद पुत्र राजेंद्र से खैरेकां फ्लाई ओवर के पास 12 हजार की नगदी तथा एक मोबाईल फोन छीना था । इसके अलावा पकड़े गए युवकों ने बीती 12 सितम्बर को गांव लकड़ावाली निवासी आदराम पुत्र रामकरण से गांव खैरेकां क्षेत्र से मोबाईल फोन, 700 रूपये की नगदी व जरूरी कागजात छीनने की वारदात को अंजाम दिया था । डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों ने पूछताछ में एक साईकिल सवार व्यक्ति से 3 हजार रूपये की नगदी व उसका मोबाईल फोन छीनने की वारदात भी कबूल की है । उन्होंने बताया कि युवकों ने गांव खैरेकां के पास स्थित फ्लाई ओवर के पास वारदातों को अंजाम दिया था । डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनके द्वारा की गई वारदातों में छीनी गई संपत्ति व वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किये जाएंगे । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों व उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।