नकोदर,(R.Aajtak)- नकोदर-कपूरथला सड़क पर गांव खोसे बस स्टैंड के नजदीक एक सेल्समैन से लूट हो गई। मोबाइल पर बात कर रहे कंपनी के एक सेल्समैन से कार सवार तीन लुटेरों ने मारपीट कर उसका मोबाइल व 46 हजार की नगदी सहित मोबाइल फोन और जरूरी कागजात लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सौरभ गांव पुत्र सूरज प्रकाश निवासी रेलवे स्टेशन नकोदर के सामने एक जूस कंपनी में बतौर सेल्समैन काम करता है। वीरवार बाद दोपहर वह कंपनी की कलेक्शन इकट्ठी करके गांव उग्गी और मल्लियां कलां से अपने मोटरसाइकिल से नकोदर की तरफ आ रहा था। जब वह कपूरथला मेन सड़क से गांव खेसे अड्डे पर फोन सुनने के लिए रुका तो एक कार उसके पास आकर रुकी जिसमें तीन लोग सवार थे, जिनमें एक पगड़ीधारी भी था। उक्त लुटेरों ने उतरते ही उससे मारपीट शुरू कर दी और क्लेक्शन वाला बैग और उसके पर्स में पड़ी 46 हजार की नगदी, ड्राइविग लाइसेंस, एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए। लुटेरे जाते-जाते उसका मोटरसाइकिल भी छीन कर फरार हो गए। उसने रास्ते में किसी से फोन लेकर अपने मालिक को घटना की सूचना दी