रिया चक्रवर्ती कहा कि सुशांत के पिता की तरफ से जो एफआईआर पटना में दर्ज की गई है उसका वहां से कोई संबंध नहीं है। रिया से कोर्ट से कहा कि ऐसा लगता है कि इस केस में राज्य की दखल और प्रभाव इसलिए पूर्वाग्रह की आशंका है। रिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील श्याम दीवान ने कहा, इस केस में पूर्वाग्रह की पूरी आशंका है और इंसाफ तभी हो पाएगा जब उनकी तरफ से किए गए प्रार्थना पर इजाजत दी जाएगी।