जालंधर, (विशाल/रोजना आजतक)-अड्डा होशियारपुर चौक स्थित मोबाइल शोरूम साईं टेलीकॉम पर शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर हजारों की नगदी सहित कीमती मोबाइल चुरा कर ले गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रुपिंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है पुलिस को दिए बयान में साईं टेलीकॉम के मालिक हिमांशु मदान ने बताया कि वह गत रात दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह आकर देखा कि ताले टूटे हुए हैं और चोर अंदर से करीब 25 हजार की नकदी और हजारों की कीमत के मोबाइल चुरा कर ले गए हैं। दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे।