कालांवाली सिरसा (पवन शर्मा ) डेरा बाबा त्रिवेणी दास जी के परम् सन्त गोलोक वासी सत्य स्वरूप जी शास्त्री की 31 वीं पुण्यतिथि दस जनवरी ईतवार को डेरा के प्रांगण मे श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी आश्रम के वर्तमान गद्दीनशीन बाबा महेशानन्द जी के सानिंध्य मे सुवह हवनयज्ञ होगा बाबा जी की पवित्र मूर्ति की पूजा-अर्चना होगी अनेक सन्त महात्मा इस अवसर पर उपस्थित भगतों को आशीर्वाद देंखे निहाल करेगे आश्रम मे बाबा देवादास मण्डाला वाले ,कृष्ण देव जी ,वासुदेव कर्णपुर वाले ,हरिशरणां नंद जी हरिद्वार वाले विशेष रूप से पधारे रहे हैं ।