सिरसा,21 अक्टूबर (पवन शर्मा)-जिला पुलिस द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन सिरसा के प्रांगण में पुलिस शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को जिला पुलिस की तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को पुष्प चक्र चढ़ाकर नमन किया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश की रक्षा कर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद हमारे देश की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि हमें देश के शहीदों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में ये प्रण लेना चाहिए कि हम अपने सामने आई किसी भी चुनौती का दृढता से सामना करेंगे चाहे हमें इसके लिए प्राणों की भी आहुति क्यों न देनी पड़े ।
उन्होने कहा कि 21 अक्तूबर का दिन समस्त भारतवर्ष में पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए परिवारों को आमंत्रित कर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह द्वारा उन्हे सम्मानित भी किया गया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें देश के लिए शहीद हुए परिवारो के कल्याण के बारे में भी पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि उन्हे समाज में पूरा मान सम्मान मिले । इस अवसर पर ए.एसपी नितेष अग्रवाल ने एक सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक की अवधि के दौरान पुलिस व अर्धसैनिक बलो के शहीद हुए 264 शहीदो के नाम का पूरी तरह वर्णन किया । पुलिस अधीक्षक के इलावा,ए.एसपी नितेष अग्रवाल,डीएसपी कुलदीप सिंह बेनिवाल,डीएसपी आर्यन चौधरी,डीएसपी जगदीश जोशी व सभी थाना व चौकी प्रभारीयों व अनेक पुलिस कर्मचारियों व गणमान्य लोगों ने पुष्प चढा कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए ।