जालंधर, (संजय शर्मा)- वार्ड नंबर 78 में राशन वितरण और मिशन फतेह का प्रोग्राम आयोजन किया गया , इस प्रोग्राम में पंजाब के मशहूर पंजाबी फिल्मों के एक्टर और पंजाबी के मशहूर गायक हरवी संघा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर कहा कि इन्सान ही इन्सान का काम आता है। इस मौके पर मुझे बुलाया गया बहुत खुश हूं। इस मौके पर पार्षद जगदीश समराय स्वागत किया और जो पंजाब सभ्याचार को बचाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन पर उनको बधाई दी , इस मौके पर अतुल चड्ढा कांग्रेस नेता, आशा रानी समराय (कांग्रेस नेत्री), कुलदीप सिंह संदर सीनियर कांग्रेस नेता, डॉक्टर आशु, जगन सिंह, आशा रानी कुंडल, सुखजिंदर कौर, सरिता यादव ,पवन कुमार भगत, परमिंदर सिंह खालसा बब्बू ,गुरविंदर सिंह, नंदू यादव , प्रवीण कनौजिया, कन्हैया लाल, अमनदीप सिंह, भी उपस्थित हुए।