वार्ड नंबर 45 में पडती 120 फुटी रोड की कॉलोनियों में बड़े स्तर पर सफाई अभियान की शुरूआत

जालंधर, भाटिया दंपति द्वारा वार्ड नंबर 45 में पडती 120 फुटी रोड तथा आसपास की कॉलोनियों में बड़े स्तर पर सफाई अभियान की शुरूआत की गई है । जिसमें नगर निगम के हेल्‍थ अफसर डॉ कृष्णा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर डॉ सोनी, इंस्पेक्टर अजीत सिंह, सुपरवाइजर सेवक राम के अलावा नगर निगम का स्टाफ, स्वीपिंग मशीन, ट्रालियां तथा अन्य मशीनरी के साथ इस अभियान की शुरूआत की गई।
इस अभियान की शुरूआत पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया तथा उनकी पार्षद पत्नी जसपाल कौर भाटिया की अग॒वाई में की गई। यह अभियान लगातार तीन दिन तक जारी रहेगा।
इस अवसर पर भाटिया दंपत्ति के साथ इंद्र कृष्ण चुघ, महंत इकवाक सिंह, टोनी डाबर, हरबंस लाल भगत, सुदेश कुमार, राज गांधी, सुनील घई, रमणीक रुपोवाल, अनिल गुप्ता, जितेंद्र मेहंदीरत्ता, जसवीर सिंह, सुभाष चौहान, अशोक चौहान, इंद्रजीत बासल, संजीव नारंग, धीरज हुरिया, राज कुमार कलसी, राकेश कुमार, शमासहगल, इंद्रजीत कौर, प्रिंसिपल तरुण धवन, नरेंद्र कौर, अमृतपाल सिंह भाटिया, मनजिंदर कौर भाटिया, कमल विरमानी, आशा नागपाल, मनीषा चावला, चंचल रानी, नीलम कुमारी, मीणा कोहली, प्रवीण कुमारी के इलावा इलाके के गणमान्य सज्जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *