जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक)- मेयर जगदीश राज राजा ने वार्ड नंबर 23 में पार्षद नीरजा जैन के साथ इलाके के सुंदरीकरण प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाया। पेट्रोल पंप के पास के इलाके में इंटरलाकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। इस पर करीब 30.36 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पार्षद नीरजा जैन ने कहा कि इलाके में अन्य विकास कार्य भी चल रहे हैं और पेंडिंग काम भी जल्द पूरे किए जाएंगे। इस मौके पर अभिषेक जैन, रोहित पाठक, हरभजन सिंह, राम दयाल, जूली, परमजीत, सन्नी, अमृत मौजूद रहे।