जालंधर, (विशाल/रोजाना आजतक)-थाना नंबर 7 के अंतर्गत इस्टेट फेस 1 स्थित रॉकी चिकन, रॉकी हुक्काबार में पुलिस ने छापेमारी दौरान हुक्का पी रहे 8 लोगों को मालिक सहित काबू किया है। थाना प्रभारी रमनदीप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अर्बन एस्टेट फेस 1 रॉकी चिकन हुक्का बार में सरेआम ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा है। आए दिन हुक्का पीने वालों का तांता लगा रहता है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुक्का बार के मालिक रॉकी सहित 8 आमिर शहजादे को हुक्का पीते हुए काबू किया है। पुलिस ने हुक्का एवं भारी मात्रा में हुक्के में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है।