जालन्धर, (संजय शर्मा/रोजाना आजतक)-मॉडल हाउस व बाल ड्रामाटिक क्लब की एक विशेष बैठक मॉडल हाउस में हुई। जिस में पंजाब सरकार द्वारा धार्मिक आयोजनों की दी अनुमति पर विचार किया गया। शिव राम कला मंच श्री राम लीला कमेटी के डायरेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि शिव राम कला मंच के कलाकारों की रिहर्सल जारी है व सभी तैयारियां संपूर्ण हो चुकी है। डिप्टी कमिश्नर को चाहिए कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का खेयाल रखते हुए कोविड के दिशा निर्देशों तहत शहर की सभी रामलीला कमेटियों को रामलीला करने की अनुमति दी जाए। बाल ड्रामाटिक क्लब के डायरेक्टर हैरी जी ने बताया कि अब जब सरकार ने सभ कुछ खोल दिया है कर्फ्यू खत्म कर दिया, लोकडौन खत्म हो क्या तो अब रामलीला आयोजन करने ने क्या परेशानी। उन्होंने बताया कि शहर की सभी रामलीला कमेटियां उनके संपर्क में है। वह शीघ्र ही इस बाबत ज़िलाधीश से मिलेंगे व सदियों से चली आ रही इस परंपरा को जारी रखने का प्रयास करेंगे।कियुकि धार्मिक आयोजनों से ही एक अच्छे समाज की सिरजना की सकती है। इस अवसर पर डायरेक्टर रजनीश कुमार, सहायक डायरेक्टर धीरज सहगल, अशोक कुमार, प्रधान हरजीवन गोगना, निर्दोष कुमार, कुलविंदर सिंह हीरा , दीप अरोड़ा, प्रदीप बीटी, जगदीश बिट्टा, विशाल भल्ला, निर्दोष कुमार, कार्तिक, शिवम व शाक्षम मैजूद रहे।