जालंधर, (विशाल)-रक्षाबंधन रविवार को शहर के सभी बाजार खोले गए। इस दौरान लोगों ने त्योहार को लेकर जमकर खरीदारी की। बेकरी से लेकर हलवाई की दुकान और राखी की दुकानों से लेकर गिफ्ट आइटम शॉप पर सुबह से ही भीड़ जमा होने लगी है। लोगों में खरीदारी को लेकर उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुकान खोलने के लिए निर्धारित सुबह 7 बजे के समय से पहले ही कई लोग खरीदारी करने पहुंच गए। इससे उत्साहित दुकानदारों ने भी जमकर कारोबार किया है।दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार ने रविवार के दिन सख्ती के साथ लॉकडाउन लगाने की घोषणा की हुई है। इसमें आवाजाही के अलावा केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें खोलने की इजाजत है। वहीं इस बार 3 अगस्त को मनाए जा रहे रक्षाबंधन से एक दिन पहले रविवार होने के कारण दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। इसके लिए दुकानदारों द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार मांग की जा रही थी। सरकार की मंजूरी के बाद रविवार को सुबह 7 से रात 8 बजे तक सभी दुकानें खोली गईं।