जालंधर, (विशाल)-नगर निगम ने स्वच्छता सर्वे 2021 में रैं¨कग बढ़ाने के लिए वेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस कर लिया है। इसके लिए ‘मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेवारी’ मुहिम शुरू कर दी गई है। इसके तहत लोगों को कूड़े की मात्रा कम करने, वेस्ट प्रोडक्ट को दोबारा इस्तेमाल करने और वेस्ट मैटीरियल को रीसाइकिल करके अन्य प्रोडक्ट बनाने में इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जाएगा। मेयर जगदीश राज राजा और नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा की उपस्थिति में मुहिम का शुभारंभ किया गया। इसे सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा। लोगों को मुहिम से जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होंगी। मेयर और निगम कमिश्नर ने बताया कि निगम के फेसबुक पेज पर लोग स्वच्छता अभियान के लिए किए गए काम से जुड़ी पोस्ट अपलोड कर सकते हैं। अगर किसी ने घर में टेरेस गार्डन बनाया है या किसी वेस्ट प्रोडक्ट को बेहतर काम के लिए इस्तेमाल किया है तो वह अपनी वीडियो बनाकर फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकता है। लोग इससे जुड़ी पें¨टग, कलाकृतियां, लेख भी अपलोड कर सकते हैं। मुहिम को देख रही ज्वाइंट कमिश्नर इनायत गुप्ता व शायरी मल्होत्रा ने कहा कि 15 अक्टूबर को मुहिम खत्म होने के बाद फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए कंटेंट की जांच होगी निगम की टीमें उन जगहों पर भी विजिट करेंगी जहां लोगों ने स्वच्छता अभियान के लिए काम किया है। इसमें जो भी बेहतर रहेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण ¨सह, एसई स¨तदर कुमार, एसई रजनीश डोगरा, एसई राहुल धवन, मेयर के बेटे अनुज सेतिया, मेयर के ओएसडी हरप्रीत ¨सह वालिया, सुपरिंटेंडेंट मनदीप ¨सह, सिस्टम मैनेजर राजेश शर्मा, लवली यूनिवर्सिटी, डीएवी यूनिर्वसिटी समेत कई संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। निगम ने बनाई स्वच्छता वाटिका निगम ने निगम कांप्लेक्स की एंट्री पर एक स्वच्छता वाटिका भी बनाई है। इसमें लोगों के उन प्रोडक्ट की प्रदर्शनी होगी जिसमें लोगों ने वेस्ट मैटीरियल को दोबारा इस्तेमाल किया है।मेयर ने अपील की कि लोग अपने प्रोडक्ट स्वच्छता वाटिका में लेकर आएं ताकि इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिले। लोगों ने स्वचछता वाटिका में कुछ उत्पाद रखे हैं। आने वाले दिनों में लोगों का रुझान इसमें बढ़ने की संभावना है। सभी जोन ऑफिस में मुहिम लांच जालंधर के सभी निगम जोन दफ्तरों में भी मुहिम लांच कर दी गई है। डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत ¨सह बंटी ने कहा कि सभी 80 वार्ड में यह मुहिम काम करनी चाहिए ताकि लोगों तक पूरा संदेश पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि अगर इसमें कामयाब हो जाते हैं तो 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में जालंधर की रैं¨कग में बड़ा सुधार नजर आएगा। 120 फुट रोड पर वीर बबरीक चौक स्थित जोन ऑफिस में विधायक सुशील रिंकू की पत्नी पार्षद डॉ. सुनीता रिंकू ने मुहिम शुरू करवाई।