मिलेनियम स्कूल में कुपोषण व इसके निदान विषय पर ऑन लाइन भाषण प्रतियोगिता हुई आयोजित

कालांवाली,(पवनशर्मा)- ओढ़ां रोड पर स्थित द मिलेनियम स्कूल में अंतराष्ट्रीय स्कूल अवॉर्ड के तहत ऑन लाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह व डायरेक्टर अशोक सिंगला की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता कुपोषण व इसके निदान विषय पर आधारित थी। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं, आठवीं और नौंवी के लगभग 21 बच्चों ने भाग लिया और अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों ने कुपोषण से संबंधित विभिन्न पहलुओं को उजागर किया।
प्रतियोगिता दौरान कक्षा नौवीं की छात्रा निधि ने बताया कि आहार में पोषक तत्वों जैसे  कि प्रोटिन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, खनिज लवण व विटामिंस की कमी ही कुपोषण कहलाती है। प्राची कक्षा नौंवी की छात्रा ने बताया कि विश्व में पांच वर्ष से कम आयु के 69 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की वजह से मौत का शिकार हो जाते हैं। भारत में हर दूसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है। कक्षा नौंवी की राज लक्ष्मी ने जी.एच.आई. रिपोर्ट का हवाला देकर नाईजिरिया स्टटिंग बच्चों (वे बच्चे जिनका कद उनकी उम्र के मुताबिक कम है) में विश्व में दूसरे नंबर पर है। इसी तरह आकाश हाऊस की छात्रा रूहिका ने बताया कि अफगानिस्तान में विश्व में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में कुपोषण की वजह से स्टटिंग की समस्या सबसे ज्यादा है। इस कुपोषण की समस्या के कारणों के बारे में बताते हुए कक्षा 9 की छात्रा हर्शल गोयल ने बताया की गरीबी, अज्ञानता, स्वच्छता की कमी,पर्यावरण प्रदूषण, लोगों का पलायन व बेरोजगारी की समस्या कुपोषण के सबसे बड़ेे कारण हैं। वहीं स्कूल प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह व डायरेक्टर अशोक सिंगला ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता अंतराष्ट्रीय स्कूल अवॉर्ड के प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसमें की बच्चे कुपोषण की समस्या पर शोध कार्य कर रह�

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *