लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका के बाद शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस का एक दल गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने उसके गांव जा रहा था। इस दौरान हाथरस के बॉर्डर पर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन समेत पूरे प्रतिनिधिमंडल को पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। इसी बीच डेरेक ओ ब्रायन पुलिस से धक्का-मुक्की के दौरान नीचे गिर गए। उधर, TMC नेता ममता ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज खींचे और हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठीचार्ज किया।’