कालांवाली,(पवनशर्मा)- मानवता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। डेरा सच्चा सौदा की इसी शिक्षा पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी निरंतर मानवता भलाई के कार्यों पर अग्रसर है। इसी कड़ी में महा परोपकार दिवस की खुशी में समाजसेवी करनैल कौर निवासी मंडी कालांवाली की ओर से 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया।
इस दौरान ब्लॉक श्री जलालआना साहिब के 15 मैंबर जगदीश इन्सां जग्गी व 15 मैंबर ओमप्रकाश इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी ने हमेशा साध संगत को इंसचानियत की सेवा करने की शिक्षा दी है। जिसका अनुसरण करते हुए साध संगत हर दिन इंसानियत की सेवा कर रही है। इस मौके पर 15 मैंबर मक्खन इन्सां ,भंगीदास मोहनी इन्सां, करनैल कौर इन्सां और इंद्रो इन्सां मौजूद रहे।
फोटो-कालांवाली। जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करते ब्लॉक श्री जलालआना साहिब के सदस्य