जालंधर, (विशाल)-कपूरथला रोड स्थित सरस्वती विहार के टंकी वाले पार्क में मंगलवार को निगम ने सीवरेज की पाइपों का ढेर लगा दिया। इसे लेकर कॉलोनी के लोगों में रोष पैदा हो गया। लोगों का कहना है कि निगम ने लंबे समय से पार्क का विकास नहीं करवाया और अब यहां कब्जा किया जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इलाका निवासी आरएस सलारिया तथा डॉ. ऋतुराज सिंह ने कहा कि इस बार कि पिछले लंबे समय से सुध नहीं ली गई है। इसके चलते पार्क में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। निगम द्वारा इस पार्क का सुंदरीकरण करवाना दूर, यहां पाइपें रखकर गोदाम बना दिया है। इस पार्क की खस्ता हालत के कारण लोग जहां पर सैर करने भी नहीं आ रहे। उन्होंने प्रशासन से इसकी सुध लेने की मांग की।सरस्वती विहार रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एनके महेंद्रू बताते हैं कि कुछ दिन पहले शरारती लोगों ने इस पार्क के गेट तोड़ दिए थे। इसकी शिकायत थाना दो में दी गई है। अब यहां निगम द्वारा पाइपें रखवा दी गई हैं, जिसे यहां से हटवाने का प्रयास जारी है। वही पार्षद नीलकंठ बताते हैं कि सरस्वती विहार के साथ पड़ते इलाके संगत सिंह नगर में नई सीवरेज पाइप डालने का काम शुरू किया जाना है। इसे लेकर मंगलवार को इस पार्क में पाइपें रखवाई गई है। अगर लोगों को इस पर आपत्ति है तो काम शुरू होने से पहले ही पाइपें यहां से उठा ली जाएंगी।