जालंधर, (विशाल)-पिछले दिनों से उमस के बीच पसीने से तरबतर हो रहे लोगों ने शुक्रवार दोपहर को राहत की सांस ली शुकरवार दोपहर करीब आसमान में छाए बादल तथा ठंडी हवाओं के साथ ही बारिश शुरू हो गई। मानसून की इस बौछार से लोगों ने भीषण गर्मी से राहत तो पाई ही साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो गई।शुक्रवार को सुबह उमस तथा सूर्य की किरणों में लोगों को भीषण गर्मी का अहसास करवा दिया था। पसीने से तरबतर लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतराते रहे। वही दोपहर होते ही शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई जो एक बजे के करीब लगभग हर जगह पर जमकर बरसी।उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पूरे सप्ताह आसमान में गरज के साथ बादल छाए रहने से मौसम सुहावना बना रहेगा। जिससे निश्चित रूप से तापमान में गिरावट आएगी तथा लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी।