नकोदर,(R.ajtak)-नकोदर में बाद दोपहर पोस्ट आफिस रोड मोहल्ला ऋषि नगर में एक किरयाने की दुकान से सामान खरीदने आए दो युवकों ने गल्ले से करीब 20 हजार की नगदी चोरी कर फरार हो गए। दुकान के मालिक जिम्मी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ किरयाने की दुकान चलता है। बुधवार को दोपहर वह घर खाना खाने के लिए गया तो दुकान पर उसके पिता थे। करीब सवा तीन बजे मोटरसाइकिल पर दो नौजवान आए जिन्होंने कुछ सामान खरीदा व उसके पिता को दो हजार का नोट दे दिया।
पिता के पास कैश देखकर उन्होंने पिता को और सामान देने के लिए कहा। जब उसके पिता सामान देने लगे तो दोनों युवकों ने 20 हजार रुपये चोरी कर मोटरसाइकिवल से फरार हो गए। पुलिस को चोरी संबंधी सूचना दे दी गई है।