करतारपुर वीरवार को बाद दोपहर आर्य बाजार स्थित खुराना बाण (रस्सी)मर्चेंट की दुकान के गल्ले से दो शातिर चोर 13 हजार की नगदी एवं मोबाइल चुराकर फरार हो गए इस संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया है।खुराना बान मर्चेंट दुकान मालिक जोगिदर पाल पुत्र तिलकराज निवासी मोहल्ला गेंदा वाले ने बताया कि दोपहर चार बजे के करीब दो मोटरसाइकिल सवार पाइप खरीदने आए। वह पाइप दुकान की पहली मंजिल से लेने गया तो उक्त लोगों ने गल्ले में पड़े 13000 की नगदी, मोबाइल फोन चुराकर फरार हो गए। एएसआइ बोधराज घटनास्थल पर पहुंचे। चोरों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।