डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत बर्ल्टन पार्क पहुंचकर निःशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की।

जालंधर, (विशाल /रोजाना आजतक)-लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी स्किल डवलपमेंट करने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने मंगलवार सुबह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत बर्ल्टन पार्क पहुंचकर निःशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की। उन्होंने लड़कियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वे मन लगाकर इस ट्रेनिंग कोर्स में हिस्सा लें और अपनी स्किल में इजाफा करें।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस ट्रेनिंग कोर्स का मकसद लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे ड्राइविंग को लेकर किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर न रहें। वह खुद गाड़ी चलाकर कहीं भी आ-जा सकें और जरूरत पड़ने पर इस स्किल का फायदा उठाते हुए इसे रोजगार के तौर पर भी अपना सकें। उन्होंने कहा कि सिर्फ ड्राइविंग नहीं आने की वजह से उनसे कोई भी मौका छूटना नहीं चाहिए। इस कोर्स के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों का चयन किया गया है।उन्होंने बताया कि पहले चरण में 70 लड़कियों का चयन ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए किया गया है। इन्हें दिनभर अलग-अलग शिफ्टों में ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाएगी। यह ट्रेनिंग बल्टर्न पार्क में दी जाएगी जोकि अगले पंद्रह दिन तक चलेगी। इसके बाद कुइसके बाद कुछ और बैच शुरू किए जाएंगे। जिला प्रोग्राम अफसर गुरमिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के निर्देश पर इस कैंप को जिले की दूसरी तहसीलों में शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही अन्य स्थानों पर भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *