डिप्टी कमिशनर ने तीन नये कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्रों में सेवाओं को शुरू करने के निर्देश दिए

जालंधर, (विशाल/रोजाना आजतक )-कोरोना महामारी के मद्देनज़र लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं विश्वसनीय बनाने और सिविल अस्पताल, जालंधर में कोरोना मरीज़ों का इलाज होने के चलते दूसरे मरीजों को उपयुक्त इलाज मुहैया करवाने के उदेश्य से डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने स्वास्थ्य विभाग को बस्ती गुजां, दादा कालोनी और खुरला किंगरा में खोले तीन नये कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) में ओपीडी और इन्डोर सेवाओं को शुरू करने के निर्देश दिए हैं।डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि कोविड -19 इलाज के चलते नॉन-कोविड मरीजों को सिविल अस्पताल में आने वाली परेशानी को ध्यान में रखते लोगों को गैर-कोविड इलाज के लिए वैकल्पिक प्रबंध उपलब्ध करवाना ज़रूरी था। उन्होंने आगे कहा कि सीएचसी बस्ती गुजां, दादा कालोनी और खुरला किंगरा को कोविड-19 इलाज उपलब्ध कराने के लिए खोला गया है, हालांकि इन सीएचसीज में लेवल-2 के मरीजों की संख्या तुलनात्मक तौर पर कम है, जिस कारण इन सुविधाओं का प्रयोग गैर-कोविड मरीजों के लिए किया जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि मरीज़ रोज़ाना प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक ओपीडी सेवा का लाभ ले सकते हैं और इन्डोर सेवाएं भी जल्दी शुरू कर दीं जाएंगी। उन्होने कहा कि इस कदम से न सिर्फ़ रोज़मर्रा के मरीज़ों के इलाज में आसानी आयेगी बल्कि सिविल अस्पताल जालंधर और ईएसआई अस्पताल का भार भी कम हो जायेगा, क्योंकि सिविल अस्पताल कोविड-19 के मरीजों के इलाज के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *