जालंधर, (विशाल)-जालंधर के जौहल हॉस्पिटल व पार्षद मनदीप जस्सल विवाद में उस समय नया मोड़ आ गया जब धारा-144 लगी होने के बावजूद CM के आदेशों की परवाह किए बिना पार्षद मनदीप जस्सल ने निजी स्वार्थ के चलते लोगों को एकत्रित कर धरना प्रदर्शन किया। जिस ओर कार्यवाही करते कमिशनेरेट पुलिस ने थाना रामा मंडी में FIR-231 दर्ज की है। इसमे पार्षद के अतिरिक्त कई लोगो को नामजद किया गया है।