बर्धमान, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (शनिवार को) पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व मे बीजेपी West Bengal के विधान सभा चुनाव 2021 के पहले राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के किसानों को लुभाने के लिए आज एक खास अभियान की शुरुआत की. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने बर्धमान जिले में किसान सुरक्षा ग्राम सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बड़ी संख्या में आप लोग आए हैं, जिस गर्मजोशी से आपने मेरा स्वागत किया है, ये बताता है कि ममता बनर्जी का जाना निश्चित है और बीजेपी का आना तय है.