जालंधर, (संजय शर्मा)-जालन्धर में आज गुरुवार को कोरोना का कोहराम देखने को मिला शहर में 115 (पहले 85, फिर 8 व अब 22) कोरोना के नए मामले सामने आए है। इसके अतिरिक्त 1 संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि हुई है। मरीजों में 5 गर्भवती महिलाएं, 3 एनआरआई तथा पुलिस के 5 मुलाजिम कोरोना की चपेट में आए है। इनमे लोहियां खास में 15 लोग, कैंट से सैनिक तथा पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों में से 15 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा फ्रेंड्स कालोनी से 4, सेठ हुकुम चंद कालोनी से 5, जीटीबी नगर से 4, जालंधर छावनी से 7 व आबादपुरा से 4 मरीज संक्रमित मिले। इसके बाद जहां संक्रमितों का आंकड़ा 3500 हो गया है वही मरने वालों का आंकड़ा 90 के पार हो गया है।