जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक)-करोना महामारी काल के सात महीने बाद सोमवार को स्कूल खुल गए।विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए शिक्षक गेट के पास ही खड़े थे और सभी विद्यार्थी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक-एक करके स्कूल परिसर में दाखिल हो रहे थे। इस दौरान सभी विद्यार्थियों के हाथों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा था और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही थी। शिक्षा विभाग की तरफ से नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूल में आने की इजाजत दी गई है, स्कूल मुखी से लेकर शिक्षक स्कूल खुलने से एक घंटा पहले पहुँच कर सैनिटाइजर आदि का प्रबंध कर के निर्धारित स्थानों पर रखे गए ताकि विद्यार्थी आए और क्रमवार अपने हाथों को सैनिटाइज करते हुए कक्षाओं में प्रवेश कर सकें।