जालंधर, (विशाल)-जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जिले में 32 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी नवजोत सिंह माहल भी कोरोना की चपेट में आ गए है। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इस कोरोना संकट के बीच राहत की खबर यह है कि स्वास्थ्य विभाग को 588 लोगों की कोरोना जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट नेगेटिव मिलीं हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत महसूस हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिस्ट के अनुसार बुधवार को 741 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आई तथा उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 48 और ठीक हो कर घरों को लौट गए। स्वास्थ्य विभाग ने 589 और लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की पुष्टि के लिए भेजे हैं जबकि विभाग को अभी 1110 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।