जालंधर, (रोजाना आजतक)- पंजाब में कोरोना वायरस लगातार भयावह रुप लेता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं रविवार दोपहर जालंधर से कोरोना के 28 मामले सामने आए हैं। 28 मरीजों में 17 पुरुष, 11 महिलाएं और इसमें 4 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चे भी शामिल है। इसमें रानी बाग-3, एसबीएस नगर-3, मॉडल टाउन-2, संत नगर-2 इसके अलावा बाकी मरीज अलग-अलग स्थानों से रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं अब जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या 1205 हो गई है।