राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 730 रुपए उछलकर 53,691 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन सोना 52,961 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत 1520 रुपए से बढ़कर 70,500 रुपए किलो हो गई है। पिछले कारोबारी दिन 68,980 रुपए प्रति किलो हो गई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अमरीकी डॉलर 1,951 प्रति औंस और चांदी 26.91 डालर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। वायदा कारोबार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि शुक्रवार को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव आया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। वहीं 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना और महंगा हो गया।