जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर जालंधर में भाजयुमो ने कांग्रेस विधायकों के दफ्तरों पर धरने दे सरकार की बर्खास्तगी मांगी

जालंधर, (विशाल)-बीते सप्ताहभर में अमृतसर, तरनतारन और बटाला में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस विधायकों के घरों और दफ्तरों का घेराव किया। विधायक बावा हैनरी, राजेंद्र बेरी, सुशील रिंकू व प्रगट सिंह के दफ्तरों के बाहर भाजयुमो के 5-5 कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे। ये सभी पंजाब की कांग्रेस सरकार की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे।भाजयुमो के जिला प्रधान बलजीत सिंह प्रिंस ने विधायक राजेंद्र बेरी के ऑफिस के सामने धरना दिया। विधायक सुशील रिंकू और विधायक परगट सिंह के घर के बाहर भी भाजयुमो के 5-5 कार्यकर्ता धरने पर बैठे। भाजयुमो का धरना हालांकि सीमित सदस्यों का ही था, लेकिन जिला पुलिस ने विधायकों के दफ्तरों और घरों के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिया था।विधायक बाबा हैनरी ने कहा कि भाजपा सस्ती राजनीति कर रही है। क्या मामले में पंजाब सरकार ने सख्त कार्रवाई नहीं की है और करीब 100 लोगों पर एक्शन हुआ है। मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा। भाजपा और अकाली दल इस गंभीर समय में राजनीति कर रहे हैं, जो कतई भी ठीक नहीं है। हैनरी ने कहा कि भाजयुमो के पास धरने देने के लिए भी लोग इकट्ठे नहीं हो रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *