सिरसा, 5 अक्तूबर 2020, जिला की सदर थाना सिरसा पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए छिना झपटी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए । थाना सदर प्रभारी इंस्पैक्टर अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरजीत पुत्र गुरचरण , मुकेश पुत्र मंगला राम व पवन पुत्र नौरंग लाल निवासियान दड़बा कंला के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान के अब तक छिना झपटी की चार वारदाते कबूल की है । उन्होने बताया कि बीती 2 अक्तूबर की रात्रि को आरोपियों ने नानकपुर निवासी रामकुमार पुत्र रामचंद्र से उसकी के गांव नानकपुर क्षेत्र में उसे तीन हजार रुपए की नगदी,मोबाईल फोन व मोटरसाईकिल छिन लिया था । थाना प्रभारी ने बताया कि इस वारदात को सुलझाने के लिए सदर थाना सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और घटना के तीनों आरोपियों को बेगू क्षेत्र से काबू कर लिया । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए युवकों ने 2 अक्तूबर की रात्रि को ही शमशाबाद पट्टी से तथा गांव रगंडी क्षेत्र से मोबाईल व एक हजार रुपए की नगदी छिनने की वारदात को अंजाम दिया था । थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पवन व सुरजीत ने करीब 7/8 दिन पहले कंगनपुर रोड़ क्षेत्र से साईकिल सवार एक व्यक्ति से मोबाईल छिना था । पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों व उनके अन्य साथियों के खुल्लासा होने की सम्भावना से भी इंकार नही किया जा सकता । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान छिनी गई सम्पति बरामद की जाएगी ।