सिरसा, (पवनशर्मा)- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि 9 व 10 जनवरी को जिला में आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर तथा बॉयोमीट्रिक सिस्टम की व्यवस्था की गई। परीक्षा की ड्यूटी में लगे अधिकारी – कर्मचारी सजग व सावधान रहते हुए आपसी तालमेल व मधुर व्यवहार के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें तथा कोविड-19 के तहत नियमों की पालना की जाए। उपायुक्त प्रदीप कुमार शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एचएसएससी के सदस्य प्रदीप जैन, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम जयवीर यादव उपस्थिति थे।