सिरसा, (पवन शर्मा)- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सहसचिव का० तिलक राज विनायक, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहसचिव का० विजय ढुकड़ा, हरियाणा किसान सभा के वरिष्ठ नेता का० स्वर्ण सिंह विर्क व का० हरदेव सिंह संधु के शिष्ट मण्डल ने जिला उपायुक्त से मुलाकात कर कृषि विरोधी काले कानूनों एवं बिजली बिल 2020 को रद्द करवाने व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला व बिजली मंत्री चौ० रणजीत सिंह को भाजपा की खट्टर सरकार से बाहर आने हेतु दबाव बनाने के लिए शांतिपूर्ण रूप से संघर्ष कर रहे किसानों की अगुवाई कर रहे सी.पी.आई. के जिला सचिव जगरूप सिंह चौबुर्जा, योगेन्द्र यादव, प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा$$, मनदीप सिंह रतिया सहित 150 के करीब गिरफ्तार किसानों को शीघ्र रिहा करने व शांतिपूर्ण संघर्ष करने का अधिकार बहाल किए जाने सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वामपंथी नेताओं ने गत दिवस पुलिस द्वारा किसानों पर पानी की बौछार व बल प्रयोग किए जाने की भी कड़े शब्दों में निंदा की। ज्ञापन में केन्द्र सरकार से भी आग्रह किया गया है कि वह शीघ्र इन काले कानूनों को रद्द करे व किसानों के सब्र का इम्तेहान न ले।