जालंधर, (रोजाना आजतक)कैंट की सड़कों की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है और अगर बरसात हो जाए तो कैंट की सड़कों पर से गुजरना हादासों का बुलावा देने वाली बात हो जाती है। कैंट की बैक रोड, फगवड़ा रोड बाजार, सब्जी मंडी से कैंट बोर्ड आफिस वाली सड़कों की हालत इतनी बुरी है कि अगर दूसरे शब्दों में यह कह दिया जाए कि गड्ढों में सड़कें हैं तो गलत नहीं होगा।इन सड़कों में इतने गड्ढे हैं कि वाहन चालक इन गड्ढों से अपने वाहनों को बचाने की कोशिश में हादसों का शिकार हो जाते हैं। बरसातों के दिनों में तो पानी से भरे होने के कारण यह सड़कों पर बने गड्ढे और भी खतरनाक हो जाते हैं और हादसों को बुलावा देने लगते हैं। इन गडढों से बचने की कोशिश में कई वाहन चालक हादसों का शिकार हो चुके हैं।