नई दिल्ली, बाजार के खुलते ही सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ सोना चांदी कारोबार कर रहा था. सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज करीब 522 रुपये दर पर गिरा. वहीं चांदी 708 रुपये गिरा. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में सोने के दामों में भारी गिरावट देखी जाएगी. जानकारों के मुताबिक सोना करीब 48 हजार रुपये प्रति ग्राम तक जाने की संभावना है. वहीं, दिसंबर अंत तक सोना सबसे उंचे स्तर पर पहुंच सकता है.