EOW ने सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में एक्ट्रेस नोरा फतेही से 6 घंटे तक पूछताछ की. कल सुबह 11 बजे से शाम 6 तक नोरा मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा में मौजूद थीं. उन्होंने अपने बयान दर्ज करवाए. ज़रूरत पड़ने पर नोरा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. ईओडब्ल्यू ने जैकलीन को 12 सितंबर बुलाया है. स्पेशल सीपी क्राइम रवीन्द्र यादव ने कहा कि, सुकेश चंद्रशेखर मामले में उसने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को गिफ्ट और दूसरा सामान दिया है. हम उस मामले की जांच कर रहे हैं, इसीलिए नोरा फतेही को पूछताछ के लिए बुलाया था. वो आरोपी है या गवाह, ये जांच के बाद तय करेंगे. और भी 2-3 बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम आए हैं. हम जैकलीन से भी पूछताछ करेंगे.सुकेश चंदशेखर और फ़िल्म एक्ट्रेस नोरा फ़तेही से ED ने भी आमने-सामने बिठाकर मनी लांड्रिंग के एंगल से पूछताछ की थी. यह पूछताछ ईडी की चार्जशीट का भी हिस्सा है. ईडी ने नोरा से सवाल किया था कि अपना परिचय बताएं. जवाब मिला, मेरा नाम नोरा फ़तेही है. सुकेश चंद्रशेखर का जवाब था, मेरा नाम सुकेश है. ईडी ने पूछा था, क्या आप कभी एक-दूसरे से मिले या बातचीत की. इस पर नोरा का जवाब था नहीं, जबकि सुकेश का जवाब था- हां.ईडी ने दोनों से सवाल पूछा था- क्या आपने कभी एक-दूसरे से 21 दिसंबर 2020 से पहले बातचीत की है. नोरा ने कहा, नहीं. सुकेश ने कहा- ”मैंने दो वीक पहले एक इवेंट के पहले बात की थी.” ईडी का अगला सवाल नोरा से था कि, क्या सुकेश ने नोरा या उसके फैमिली फ्रेंड बॉबी खान को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी?