इंडियन ऐप्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे Roposo ऐप

नई दिल्ली,(R.aajtk)-टिकटॉक के बैन होने के बाद जबरदस्त पॉप्युलर हो रहा है। मंगलवार रात भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को देश में बैन कर दिया। टिकटॉक बैन होने के बाद से बुधवार दोपहर तक Roposo को 48 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया था। ऐप के डिवेलपर्स ने उम्मीद जताई है कि उन्हें 1 दिन में ही 1 करोड़ नए यूजर्स मिलने की उम्मीद है। गूगल प्ले स्टोर के मुताबिक, इस भारतीय ऐप को अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। चीनी टिकटॉक, Likee, Bigo Live, Vigo Video और Helo बैन होने के बाद देश में डिवेलप हुए ऐप्स के डाउनलोड्स में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। Roposo के अलावा चिंगारी ऐप्स के भी डाउनलोड्स तेजी से बढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *