मुंबई, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. आईटी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को यह उपलब्धता सोमवार को कारोबार के दौरान हासिल हुई. इसके साथ TCS अब 10 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को छूने वाली दूसरी भारतीय कंपनी बन गई है. सबसे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने इस मार्क को छुआ था. बता दें कि सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ही है. मौजूदा समय में RIL की मार्केट कैप करीब 15 लाख करोड़ रुपये है.
7 फीसदी से ज्यादा की तेजी
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर टीसीएस के शेयर्स 6 फीसदी (TCS Share Price) से ज्यादा उछलकर 2,699 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए. TCS का यह उच्चतम स्तर है. शेयर प्राइस में इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी की मार्केट कैप 10.04 लाख करोड़ (TCS Market Capitalization) रुपये पहुंच गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर दोपहर 2 बजे तक TCS के शेयर्स का भाव 7.12 फीसदी की बढ़त के साथ 2,703 रुपये प्रति शेयर्स पर ट्रेड करते नजर आया. BSE पर भी TCS के शेयरों में 7.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली.