Malaika Arora Instagram ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कोई वैक्सीन निकाल दो भाई, वर्ना जवानी निकल जाएगी.” एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाई गई हैं. हालांकि, उनकी तबीयत ठीक है. इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए दी है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह डॉक्टर के निर्देशानुसार घर पर ही क्वारंटीन हैं और सभी निर्देशों का भी पालन कर रही हैं.
इसके अलावा मलाइका (Malaika Arora) ने पोस्ट में फैंस से भी सुरक्षित रहने का आग्रह किया है, साथ ही फैंस को धन्यवाद भी कहा. बता दें कि मलाइका अरोड़ा से पहले एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों ‘इंडियाज बेस्ट डांसर्स’ शो को जज कर रही हैं. हालांकि, कोरोना के कारण फिलहाल एक्ट्रेस घर पर ही क्वारंटीन में हैं.