वाशिंगटन, अमेरिका के पेंसिलवेनिया में हाईस्कूल की एक महिला शिक्षिका अपने 16 साल के नाबालिग छात्र के साथ वर्षों से शारीरिक संबंध बना रही थी। इसके लिए वह छात्र के घर पर ही जाया करती थी। सेक्स टाइमिंग बढ़ाने के लिए छात्र को ड्रग्स दिया करती थी और खुद भी लेती थी। आरोपों के अनुसार शिक्षिका छात्र के पैतृक घर में ही दर्जनों बार यौन संबंध बना चुकी है। वह उसे मारिजुआना नामग ड्रग्स देती थी। महिला टीचर पर नाबालिग छात्र को ड्रग्स पिलाकर शरीरिक संबंध बनाने समेत 63 आरोप लगाए गए हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार महिला शिक्षिका के खिलाफ की गई एक आपराधिक शिकायत के अनुसार यह सनसनीखेज मामला पेनसिल्वेनिया के चेस्टर काउंटी के कोनेस्टोगा हाई स्कूल का है। जहां 35 वर्षीय शिक्षिका मिशेल मर्कोग्लियानो ने कथित तौर पर किशोर छात्र के साथ लगभग एक दर्जन बार यौन संबंध बनाया। शिक्षिका उसके लिए मारिजुआना ड्रग्स खरीदने के लिए साथ ले जाती थी।