हरदोई: यूपी के हरदोई से एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां हंसी खुशी जा रहे 11 बारातियों को क्या पता था कि अगले ही पल उनके साथ क्या कुछ होने वाला है. दरअसल, 11 लोगों से भरी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस भयानक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में छोटे बच्चे भी शामिल थे. इतना हीं नहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
बता दें, मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव से भुप्पा पुरवा मोड़ के पास दुर्घटना हुई. सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया पाली के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव को गई थी. शादी से वापसी के समय बारात हादसे का शिकार हो गई है